द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आज जिला कांग्रेस कमेटी जबलपुर ग्रामीण अध्यक्ष, संजय यादव के नेतृत्व में जबलपुर ग्रामीण सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं कलेवा पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दीपावली की शुभकामनाएँ एक-दूसरे को दीं और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ उत्सव मनाया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा “कलेवा साथ बांधकर लायें, तुम भी खाओ हम भी खाएं; सिहोरा के सिंघाड़ा चख कर खाएं।” इस मिलन समारोह के अवसर पर रजनीश सिंह, विधायक एवं संगठन प्रभारी, जबलपुर ग्रामीण, देवी सिंह चौहान, विधानसभा प्रभारी, सिहोरा विधानसभा, बिहारी पटेल अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा, भवानी साहू (अध्यक्ष, कुंडम ब्लॉक कांग्रेस), राजेश तिवारी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), रूपेंद्र पटेल (पूर्व अध्यक्ष), नित्यरंजन खंपरिया (पूर्व विधायक), प्रकाश कुररिया, अमोल चौरसिया, आलोक पाण्डे, संदीप ब्यौहार, राहुल श्रीवास्तव, पवन सोनी, जमुना मरावी, विपिन राय, मनीष सोनी, राजा पटेल, एवं राजकुमार पटेल, श्रीमति मंजू मिश्रा, अंकुर खरे, प्रांजल सराफ, सचिन पटैल, ओम श्रीवास्तव, एवं अन्य पदाधिकारी गण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।









