द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सीधी जिले के विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर मूत्र विसर्जन जैसा घृणित कार्य किया गया, जो आदिवासी समाज के साथ सभी वर्गों के लिए निंदनीय है। जिस विधायक प्रतिनिधि द्वारा यह कृत्य किया गया उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए और बड़ी धाराएं लगाई जाएं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के नेताओं कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम तहसीलदार सिहोरा पूजा भोरहरे को ज्ञापन सौंपकर इस घृणित कार्य की निंदा की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सिहोरा बिहारी पटेल, जितेंद्र श्रीवास्तव, अमोल चौरसिया, पार्षद ममता गोटिया, पूर्व पार्षद आलोक पांडे, जगदीश सैनी की उपस्थिति में शॉप पर गए ज्ञापन में बताया कि आदिवासियों के हितों की रक्षा करने वाली भाजपा सरकार उनके ऊपर अत्याचार कर रही है जो कि अशोभनीय है और सारे समाज के लिए यह एक निंदनीय कृत्य किया गया है इसलिए आदिवासी समाज एवं अन्य वर्ग के लोग इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। ज्ञापन सौंपते समय सदारानी, सिल्लो बाई, गौरी बाई कोल, बिट्टी बाई कोल रानी बाई कोल चैन बाई कोल द्रौपती बाई चौधरी माया बाई चौधरी मेकी बाई चौधरी ममता बाई चौधरी विमला बाई चौधरी संजो बाई चौधरी









