द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दिवस वार्ड नंबर 11 स्थित पुलिस लाईन में आ रही पानी की समस्या की खबर को द न्यूज 9 द्वारा प्राथमिकता से प्रकाशित कर पेयजल की आ रही ज्वलंत समस्या पर सभी का ध्यान आर्कषित कराया था, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस से भी चर्चा की थी जिसपर श्री सारस द्वारा जल्द समस्या के निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया था। खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस लाईन में आ रही पेयजल की समस्या पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे एवं वार्ड पार्षद श्रीमती बेवी विनय पाल एवं नगर पालिका सीएमओ श्री सारस द्वारा इस मामले की गंभीरता को समझते हुए गत दिवस 7 जून 2023 को पुलिस लाईन सिहोरा में बोंिरग करा दी गई, जिसके वार्ड रहवासियों ने सभी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही जल्द ही अब पुलिस कर्मियों सहित वार्ड वासियों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी।
पूर्व में प्रकाशित खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लीक करें ।
https://thenews9.insightnews24.insightnews24.in/?p=90934









