सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » समाजिक » जरूरतमंदों को कोरोना बचाव के लिए सामग्री का वितरण

जरूरतमंदों को कोरोना बचाव के लिए सामग्री का वितरण

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर।मध्यप्रदेश। द हमसफर ट्रस्ट की ओर से मां फाउंडेशन के माध्यम से आज सुहागी स्थित कार्यालय से समुदाय के उन जरूरतमंद लोगों को हाइजीन किट मास्क सैनिटाइजर गल्बस डिटॉल साबुन डिटॉल हैंड वॉश हेड कैप जैसी कोविड-19 से बचाने वाली सामग्रियों का वितरण किया गया|
जिसमें मां फाउंडेशन संस्था के चिन्हित एवं जरूरतमंद समुदाय के सदस्यों को यह हाइजीन किट प्रदान की गई संस्था की ओर से अखिलेश शारदानंद पटेल अध्यक्ष मा फाउंडेशन ने इन जरूरतमंदों को अपने हाथों से किट प्रदान की इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव एलविन दयाल कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र रावत  संभागीय अध्यक्ष दीवान जितेंद्र पटेल  सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा पटेल शालिनी निखार स्वाति चौबे गोपाल प्रसाद केवट महेंद्र उसरेठे आदि सदस्यों की उपस्थिति में समुदाय के सदस्यों को किट प्रदान की गई

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।