द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर ग्रामीण की आज कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें शीर्ष नेतृत्व एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटैल द्वारा सिहोरा निवासी अनुपम सराफ को भारतीय जनता पार्टी जबलपुर ग्रामीण में जिला उपाध्यक्ष एवं राजेश दाहिया को जिला महामंत्री और नीलमणि वाजपेयी नीलू भैया को जिला सह कोषाघ्यक्ष नियुक्त किया गया।










