सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

विर्सजन माँ चली………… विभिन्न समितियों द्वारा किया गया भंड़ारे का आयोजन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आदिशक्ति माता जगत जननी माँ जगदम्बा के महापर्व के दसवें दिवस दशहरा चल समारोह सिहोरा खितौला एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अतिहर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया, आतिशबाजी कर नृत्य करते हुए गाजे बाजे के साथ माता के भक्तों द्वारा दशहरा चल समारोह निकाल कर माता की विदाई की गई। चल समारोह में लगभग एक दर्जन प्रतिमाएँ शामिल हुई,
चल समारोह का मुख्य आयोजन कटरा मोहल्ला सिहोरा में नगर दुर्गाउत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया। जहाँ प्रतिमाओं को क्रमबद्ध कर नंबर वितरित किये गए और सर्वप्रथम जागरूक युवा समिति गढ़िया मुहल्ला की सिहोरा नगर की महारानी माता महाकाली की प्रतिमा की जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पूजा अर्चना कर चल समारोह की ओर रवाना की गई इसी तरह जय मानस दुर्गात्सव समिति गढ़िया मुहल्ला,शारदा माता दुर्गा उत्सव समिति, जय ज्योति युवा दुर्गात्सव समिति,कालभरैरव दुर्गा उत्सव समिति, स्टार दुर्गाउत्सव समिति, सहित सर्व समिति की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर चल समारोह की ओर रवाना किया गया उसके पश्चात्  प्रतिमाएँ कटरा मुहल्ला होकर झण्ड़ा बाजार पहुँची जहाँ सिहोरा नगर की महारानी की महाआरती का आयोजन कर भव्य आतिशबाजी कर पूजन कअर्चन किया गया व दुर्गा झंडा बाजार होते हुए, सरागवी मुहल्ला, मैना कुआ,बाबा ताल होकर, विर्सजन स्थल हिरन नदी मझगवां रोड पर विसर्जन की गई । साथ ही इसी तरह खितौला में दशहरा चल समारोह में लगभग एक दर्जन प्रतिमाएँ शामिल हुई,
जगह जगह हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
नगर की सारंग दुर्गात्सव समिति पुराना बस स्टैण्ड सिहोरा,नव जागृत दुर्गात्सव समिति ज्वालामुखी,बजरंग दुर्गात्सव समिति पुराना बस स्टैण्ड सिहोरा के अलावा अनेक दुर्गात्सव समितियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं बाहर से आए हुए श्रृद्धालुओं को प्रसाद पुरी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया, साथ ही सरावगी मंदिर के पास श्री श्री 1008 बनवारी दास जी महाराज के सानिध्य में भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जगह जगह तैनात रहा पुलिस बल 

एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीओपी पारूल शर्मा, सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह, खितौला थाना प्रभारी संगीता सिंह के निर्देशन पर सिहोरा खितौला में  चौराहों चौराहों पर पुलिस बल उपस्थित रहा तथा घाटों पर भी पुलिस के साथ गोता खोर व प्रकाश व्यवस्था की गई ।

 

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।