द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा जबलपुर ग्रामीण की सबसे बड़ी तहसील सबडिवीजन सिहोरा की प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बीते 20 वर्षों से की जा रही उपेक्षा के चलते सब डिवीजन प्रशासन बेलगाम हो गया है नवरात्र पर्व की नवमी के दिन प्रशासन की नाकामी के कारण नो एंट्री मार्ग में बिना परमिट फिटनेस की एक यात्री बस भीड़भाड़ वाले स्थान दुर्गा पंडाल के पास घुस गई और एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए और इनमें से दो सिपाही लाल विश्वकर्मा तथा रोली सोनी को अपने प्राण गंवाना पड़े घायलों में और कितने मौत की जंग से हार जाए यह कहा नहीं जा सकता यह बात कांग्रेस जबलपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजय यादव ने बस हादसे में दिवंगत सिपाही लाल विश्वकर्मा और रोली सोनी के निवास में पहुंचकर शोक संवेदना जताने के बाद उपस्थित समाचार पत्र कर्मियों से कहीं इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे कांग्रेस जिला अध्यक्ष का सिहोरा नगर में सोमवार का व्यस्त कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पार्टी के शोक संतृप्त कार्यकर्ता पदाधिकारी के निवास पहुंचे और कार्यकर्ता को ढांढ़स बधा कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की वह सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश महासचिव और पार्षद राजेश चौबे के निवास पहुंचे और हाल में उनकी माता जी श्रीमती जयंती चौबे देहावसन पर अपनी संवेदना व्यक्त की पार्टी के वरिष्ठ प्रकाश कुररिया के निवास में पिताजी कृष्ण बिहारी कुररिया के निधन कुलदीप सिंह बैस के निवास पहुंचकर उनके छोटे भाई जगदीप सिंह बैस के निधन पर पार्टी के वरिष्ठ विजय विश्वकर्मा के निवास पर पहुंचकर पत्नी श्रीमती संध्या विश्वकर्मा के निधन पर ग्राम फनवानी के वरिष्ठ नेता गोपाल पटेल की पत्नी एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद राजेश पटेल की माता जी कौशल्या पटेल ग्राम खमरिया कौशल पटेल के पिता जी ग्राम नुनजा मैं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बबुआ पटेल की माता एवं ग्राम मझगवा में पार्टी कार्यकर्ता जित्तू श्रीवास्तव की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ सुबोध पांडे सुरेंद्र मिश्रा प्रकाश कुररिया कृष्ण कुमार कुररिया अमोल चौरसिया बाबा कुरैशी पवन सोनी पार्षद कल्पना आलोक पांडे ममता गोटिया राजेश चौबे माधुरी गणेश दहिया रमेश पटेल पूर्व पार्षद एम मंसूर राजेश पटेल संदीप ब्यौहार शंकर वंशकार रामलोचन कोल लीला बाई कोल विधानसभा अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष फैज आलम शाह ब्लॉक अध्यक्ष शेख साबिर दिलीप जैन रमा चौरसिया मनीष खंपरिया मनीष शुक्ला उपस्थित थे ।









