द न्यूज 9 डेस्क।कटनी। बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत कुआं में चौधरी समाज का श्मशान स्थल जो पूर्णतः झाड़ियों एवं उबड़ खाबड़ रास्ते से अस्त व्यस्त हो चुका था जिससे चौधरी समाज के लोगों को संस्कार के लिए बहुत ही बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था लोग बेहद परेशान थे अगर कोई मृत हो जाता था तो उसका अंतिम संस्कार करने के लिए पहले लोग झाड़ी साफ करते थे बाद में संस्कार का कार्य होता था यह समस्या कई साल से चली आ रही थी जैसे ही चौधरी समाज के कुछ लोगों ने ग्राम ही पंच पप्पू उपाध्याय से अपनी समस्या सांझा की तो पंच श्री उपाध्याय ने अपने निजी व्यय से जेसीबी की मदद से साफ सफाई का कार्य कराया, समाज के संतोष चौधरी , किशोरी चौधरी ,प्रकाश चौधरी, श्यामलाल चौधरी, चुन्नू चौधरी ,भूरा चौधरी, नरेश चौधरी, जग्गू चौधरी, राजेश चौधरी, बारेलाल चौधरी, नोने लाल चौधरी, सहित ग्रामीण जनों ने श्री उपाध्याय के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।









