द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। गत दिवस ग्राम पंचायत सगोड़ी की बोड़ी कालोनी में नल जल योजना अंतर्गत टंकी का भूमि पूजन किया गया नल जल योजना अंतर्गत जो टंकी का निर्माण किया जाएगा वह टंकी खसरा नंबर 386 में तालाब के किनारे तीनों गांव के बीच बनाई जाएगी। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच दीपक साहू और उपसरपंच प्रिंस दुबे, राम दत्त तिवारी, रवि शुक्ला पंजु साहू कोटवार दिलीप दहिया सचिव कान्हा पटेल सहायक रोजगार सुखदेव यादव नरेंद्र साहू गुरु गोविंद पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।









