द न्यूज 9 डेस्क। कटनी। पप्पू उपाध्याय|बहुचर्चित बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए ,विपक्षी उन्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में हिंदू सनातनी द्वारा कार्यालय कलेक्टर कटनी मैं पूरे जिले से आए बागेश्वर सरकार के समर्थकों में ज्ञापन सौंपा गया एवं श्याम मानव का फूंका पुतला और लगाए श्याम मानव मुर्दाबाद के नारे सभी हिंदू सनातन धर्म के लोगों द्वारा राजपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा|


कटनी में मिशन चौक पर सब हिंदू सनातनी इकट्ठे होकर हनुमान चालीसा का गान कर एक विशाल जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, वही एक और कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह अपने भारी दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे|









