द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा- शिवमंदिर बाबाताल में परम पूज्य ग्रहस्थ संत पंडित तरुण चौबे जी के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वप्रथम गुरुजी ने भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया तदपश्चात उपस्थित भक्तों ने गुरुदेव का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। विदित हो की अगले माह महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में विशाल पार्थिव शिवलिंग निर्माण होना है। जिसकघ तैयारी को लेकर ही बैठक आयोजित की गई थी। गुरुजी ने सभी से चर्चा के बाद इस पांच दिवसीय भव्य आयोजन के लिए अरुणाभ घोस स्टेडियम का नाम तय करते हुए स्थल निरिक्षण किया। इस अवसर पूर्व विधायक दिलीप दुबे,शैलेन्द्र दुबे,राजा मोर ,प्रशांत परौहा, विनय असाटी, प्रभात कुररिया, नीरज पांडे,विभोर जयसवाल, कैलाश पंजाबी, विनय जैन,विक्रम तिवारी मनीष कखम्परिया, अमोल चौरसिया,अतुल गौतम, सुबोध दुबे, नरेश चौहान, गंगा पटेल, प्रशांत बाजपेई, अंकुर गुप्ता, पद्माकर तिवारी, भरत पटेल, सुनील साहू,सन्तु खरया, मयंक, गगन जैन,शुभम पटेल, ओम नारयण, पवन सोनी, वीरेंद्र पटेल, संतोष पंडा, आदि अनेक भक्त गण उपस्थित थे।









