सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » निःशुल्क चिकित्सा शिविर का संघ कार्यालय में हुआ आयोजन

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का संघ कार्यालय में हुआ आयोजन

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का संघ कार्यालय में हुआ आयोजन

जबलपुर  सिहोरा में हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ,

द न्यूज़9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार 21 अगस्त को भी केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास संघ कार्यालय सिहोरा में निःशुल्क शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया गया ।आयोजित शिविर में जबलपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक डॉक्टर मनीष व्यास द्वारा इलाज़ कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गयी। शिविर में अस्थमा, मस्से, शुगर कैंसर अर्थराइसेस, जोड़ों का दर्द, लकवा, महिला प्रदर, हाइट बढ़ाना, शराब छुड़ाना, मोटापा कम करना, पथरी सफेद दाग, निसंतान दंपति एवं पंचगव्य चिकित्सा पद्धति से समस्याओं का निशुल्क इलाज किया गया।

 

 

द न्यूज़9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा
द न्यूज़9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा

मरीजों की सेवा कर अनाम्या ने मनाया जन्मदिवस
इस रविवार के शिविर में सबसे खास बात यह रही, कि नगर के समाजसेवी मधुर दुआ की पुत्री अनाम्या दुआ का जन्मदिन 21 अगस्त को निशुल्क शिविर में पहुँच कर मनाया गया । जिसमें मरीजों को स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया, साथ ही जन्मदिवस के अवसर पर अनाम्या ने मानव सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहकर कार्य करने की बात भी कही। साथ ही केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित निशुल्क चिकित्सा शिविर के चिकित्सा केंद्र में सहयोग स्वरूप सहयोग निधि प्रदान की।
इस अवसर पर– प्रमोद साहू, राकेश मालवीय,विनोद खत्री, विनोद श्रीवास्तव, मधुर दुआ, अमन शुक्ला,संतोष श्रीवास, रामकुमार तिवारी, नीरज शर्मा, शीलू ब्यौहार,कृष्णा जायसवाल, सहित नन्ही बच्ची अनाम्या दुआ व गणमान्य जन उपस्थित रहे,

 

ये भी पढ़े

कंकाली मोहल्ला के गोविंदाओं की टोली ने फोड़ी 25 फुट ऊंची दही हांडी


Our Social Links ..
Facebook
Twitter
Instagram
Youtube

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।