द न्यूज़ 9 डेस्क कटनी।पप्पू उपाध्याय। मुकेश पाल निवासी सतना दिनांक 28.09.21 को पंजाब से ट्रॅक में माल लेकर कटनी लेकर आया था कि दिनाक. 28.09.21 को रास्ते मे कटनी में अपने 02 मोबाइल ओप्पो कंपनी और टेक्नो कंपनी के गुम जाने की रिपोर्ट की।

रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए *उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय थाना कोतवाली कटनी’ आरक्षक अमरजीत सिंह, आरक्षक अंकित पटेल* एवं *सायबर सेल कटनी से आरक्षक शुभम गौतम के द्वारा आज दिनांक 30.09.2021 को आवेदक के दोनों गुमे हुये मोबाइल कीमत 20000 रुपये खोजकर वापिस दिए।









