सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » अमित बघेल की विवादित टिप्पणी पर सिंधी समाज ने निकाली आक्रोश रैली किया पुतला दहन नहीं पहुंचे अधिकारी तो दीवार पर चस्पा किया ज्ञापन

अमित बघेल की विवादित टिप्पणी पर सिंधी समाज ने निकाली आक्रोश रैली किया पुतला दहन नहीं पहुंचे अधिकारी तो दीवार पर चस्पा किया ज्ञापन

अमित बघेल की विवादित टिप्पणी पर सिंधी समाज ने निकाली आक्रोश रैली किया पुतला दहन नहीं पहुंचे अधिकारी तो दीवार पर चस्पा किया ज्ञापन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। सिंधी समाज खितौला-सिहोरा ने आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ जोहर पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और उनके आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी से आक्रोशित सिंधी समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली एवं पुराना बस स्टैण्ड में अमित बघेल का पुतला फूंका। और जमकर नारेबाजी की।

सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह रैली समाज की एकता और धार्मिक आस्था के सम्मान के लिए निकाली गई, रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे सिंधी धर्मशाला खितौला बाजार से हुआ जो अरुण घोष स्टेडियम से होते हुए पुराना बस स्टैंड सिहोरा पहुंची, जहां अमित बघेल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई ।

 भडका आक्रोश जब नहीं पहुंचे  एसडीएम और जिम्मेदार अधिकारी दीवार पर चस्पा किया ज्ञापन
समाज के बंधुओं द्वारा एक दिवस पूर्व पत्रकार वार्ता कर एवं आवेदन कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन एवं पुतला दहन की सूचना की थी परंतु ज्ञापन सौंपने पहुंचे  सिंधी समाज के ज्ञापन को लेने कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं मिला काफी समय इंतजार के बाद आक्रोशित जनों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय की दीवार पर ही ज्ञापन चस्पा कर जमकर नारेबाजी की।


इस दौरान ख्यालदास जानवानी, किशनचंद जानवानी, राजा जयसिंघानी, मुकेश जानवानी, प्रकाशचंद, पूरनलाल, द्वारकादास, परमानंद आहुजा, राजकुमार कारड़ा, विनोद खत्री, जयकुमार भोजवानी, जयकुमार सहजवानी, इन्द्राजमल, चंद्रलाल, किशोर सहजवानी, नीलेश सहजवानी, लखन वाधवानी, सुनील जोहरवानी, सुजीत भागवानी, मोहनलाल भागवानी, रमेश पारवानी अमर सहजवानी, गौतम सहजवानी, मनीष कारड़ा, बिहार पटेल, राजेश चौबे, सहित खितौला एवं सिहोरा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।