सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सिहोरा पुलिस ने चलाया नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता अभियान, निकाली गई जागरूकता रैली, पोंड़ा में किया गया वृक्षारोपण

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। आज सिहोरा पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध आमजनों को जागरूक करने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडा, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा, शासकीय माध्यमिक शाला सिमरिया (आलसूर)

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडा,

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा,

शासकीय माध्यमिक शाला सिमरिया (आलसूर)

में छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय से गाँव में रैली निकाली गई साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा द्वारा अभियान के संबंध में उपस्थित लोगों को संबोधित कर नशे से दूरी है जरूरी, नशे को कहें ना. के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई,

पोड़ा में किया गया वृक्षारोपण निकाली गई रैली

शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पोंडा में नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता अभियान, के साथ एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया, एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारुल शर्मा, थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह, शाला प्राचार्य हेलेन डिसूजा, सरपंच संगठन जिला अध्यक्ष शिव पटेल, सगोड़ी सरपंच दीपक साहू, प्रकाश पांडे, राजेश पटेल, सरला कोल, एकल अभियान संत मझौली श्रीमती नमिता साहू, जीवेश मिश्रा, आशीष साहू, सत्यम ठाकुर, संदीप राही और नारी शक्ति युवा शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों को नशा मुक्ति संदेश के माध्यम से रैली निकाली गई, साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर रैली निकाली गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।