द न्यूज 9 डेस्क।जबलुपर। सिहोरा। स्वतंत्रता का पर्व स्वतंत्रता दिवस आज उत्साह, उमंग हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज शासकीय कार्यालय स्कूल कॉलेजों के साथ हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया। सिहोरा में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम अरुणाभ घोष स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां जनपद पंचायत अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य एवं सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका सिहोरा और जनपद पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली गई। शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए साथ ही शहीदों के परिजनों का पुष्पहारों से सम्मान कर शाल श्री फल भेंट किया गया और सी एम राइस विद्यालय सहित अनेक विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की एवं बच्चों को नगद राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किया गया इस अवसर पर पार्षद रंजना शुक्ला, पार्षद गौरा देवी विश्वकर्मा, मनेंद्र अग्निहोत्री, शिशिर पांडे, बेबी विनय पाल, लीला बर्मन, अरुण जैन, सहित अनुविभागीय अधिकारी रूपेश सिंघई, तहसीलदार शशांक दुबे, सी एम राइज प्रचार्य अशोक उपाध्याय, जेलर दिलीप नायक, टीआई विपिन सिंह, सतीश अवस्थी, रामचरण पटेल, के के पटेल, सन्तोष सूर्यवंश्ं,अनिल वर्मा,सन्तोष तिवारी, विजय बैगा, राजकुमार बैगा, श्याम चौधरी, संतोष बैगा, रोहित ठाकुर, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे,

नगर पालिका सिहोरा में नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर, सन्तोष तिवारी, विजय बैगा, राजकुमार बैगा, श्याम चौधरी, संतोष बैगा, रोहित ठाकुर, सहित अधिकारी कर्मचारी गन व गणमान्य जन उपस्थित रहे
तहसील कार्यालय सिहोरा में एसडीएम रूपेश सिंघई द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर, सुखचौन पटेल, पटवारी राहुल तिवारी, सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे, ।
जनपद पंचायत सिहोरा में जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर सतीश अवस्थी, रामचरण पटेल, केके पटेल,, सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी पारूल शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर , नीरज चौरसिया, सहित स्टाफ उपस्थित रहा,
सिहोरा थाना में थाना प्रभारी विपिन सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर एस आई , पुष्कर मिश्रा, ज्योति खेरवार, संतराम , परमजीत, संजीत, सहित स्टाफ उपस्थित रहा,
खितौला थाने में थाना प्रभारी संगीता सिंह द्वारा ध्वजारोहण द्वारा किया गया इस अवसर पर डीलेन्द्र मेश्राम, सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।
कृषि उपज मंडी प्रांगण में ध्वजारोहण एसडीएम रूपेश सिंघई द्वारा किया गया इस अवसर पर मंडी सचिव सविता धुर्वे, अभय दुबे, नरेन्द्र गर्ग, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
के के व्ही स्कूल खितौला में ध्वजारोहण प्रबंधक निशांत वात्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया इस अवसर प्राचार्य श्रीमती ओम वात्री सहित शाला स्टाफ उपस्थित रहा।
ग्राम पंचायत झिंगरई में ध्वजारोहण प्रगति जितेन्द्र दीवान द्वारा किया गया इस अवसर पर किसान समाज संगठन के जितेंद्र दीवान सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,
ग्राम पंचायत जुनवानी में ध्वजारोहण सरपंच विनय पटेल द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव दीपक गुप्ता, रोजगार सहायक मनीष पटेल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें।
ग्राम पंचायत छनगवां में ध्वजारोहण सरपंच रामकृष्ण पटेल द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत तलाड़ में ध्वजारोहण सरपंच श्रीमती विनीता श्रीवास द्वारा किया गया इस अवसर पर उप सरपंच लखन महोबिया, सचिव शत्रुघन झारिया, रोजगार सहायक अजीत यादव, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे,
ग्राम पंचायत सैलवारा में ध्वजारोहण सरपंच जानकी बाई द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव राम मिलन यादव सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,
ग्राम पंचायत खबरा में ध्वजारोहण सरपंच कपिल देव कोरी द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव, रोजगार सहायक रमाकांत पटेल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,
ग्राम पंचायत बंधा में ध्वजारोहण सरपंच इंद्रा देवी द्वारा किया गया इस अवसर पर समाजसेवी दशरथ सिंह, सचिव अशीष साहू, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें, इसके अलावा सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और स्वतंत्रता दिवस उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ।









