द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा में स्थित वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन का कार्यालय सिहोरा जेल के पास स्थित है इस कार्यालय में लगभग एक सैकड़ा वेयर हाउसों का संचालन किया जाता है और रहवासी इलाके में स्थित है जहां वेयरहाउस संचालकों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होती और आसानी से आया और जाया जा सकता है परंतु कुछ षड्यंत्र करता अधिकारी एवं द्वारा इस कार्यालय को दूसरे स्थान पर स्थित कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
इस कार्यालय को गुरजी ओपन कैंप ले जाने का रचा जा रहा है षड्यंत्र
आपको जानकारी के लिए बता दें कि वेयर हाउस संचालकों ने बताया कि सिहोरा में पर्याप्त संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध है परंतु गुरुजी ओपन कैंप में कार्यालय आने जाने वेयर संचालकों को भारी परेशानी का सामना पड़ेगा और कच्ची रास्ता और पहाड़ी के बीच एक कमरा ओपन कैंप में बना हुआ है वहां किसी प्रकार की कोई भी मूलभूत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध नहीं है जिसमें वेयरहाउस संचालकों ने जमकर इसका विरोध किया है उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रत्येक वेयर हाउस संचालकों का लगभग 6 से 7 लाख रु किराया बाकी है और उनका किराया का भुगतान नहीं किया जा रहा है और उन संचालकों को बैंकों की किस्त देने के लाले पड़े हैं और दूसरी तरफ यह षड्यंत्र रच कर कार्यालय को दूसरे जगह शिफ्ट कराने के चक्कर में गुरजी ओपन कैंप का एक अधिकारी उच्च अधिकारियों को बरगला कर षड्यंत्र रच रहा है।
षड्यंत्रकर्ता अधिकारी, चाहता है अपनी हुकूमत। अपना दरबार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्शनी गुरुजी के पास स्थित ओपन कैंप मैं बैठा संयंत्र करता अधिकारी उच्च अधिकारियों को बरगला कर वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन सिहोरा का कार्यालय ओपन कैंप (दर्शनी) गुरजी से संचालित कराना चाहता है ताकि उसकी अपनी हुकूमत और अपना दरबार चल सके।
वेयरहाउस संचालकों ने की शिकायत
इसकी शिकायत वेयर हाउस संचालकों ने सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी से सौजन्य भेंट कर की है जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया है कि कार्यालय सिहोरा में ही स्थित रहेगा और सिहोरा से ही संचालित होगा।









