सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » क्राइम » 56 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों ने छीने रुपए

56 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों ने छीने रुपए

द न्यूज 9 डेस्क। कटनी। पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी स्लीमनाबाद के धरवारा निवासी मोहन लाल पिता तीरथ प्रसाद दुबे द्वारा स्लीमनाबाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, में पहुँच कर अपने खाते से50000 हजार रुपये निकलवाए, पैसे निकलवाने के बाद उसमें से 500 रूपये मोहनलाल ने अपने निजी खर्चे में ले लिए बाकी के 49 हजार500 रूपये लेकर अपने घर जा ही रहे थे जो बंधी रोड पर दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर डराया धमकाया और 49 हजार 500 रूपये छीनकर भाग निकले मोहनलाल द्वारा स्लीमनाबाद थाना पहुंचकर थाना प्रभारी संजय दुबे से आपबीती सुनाई थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मोहन लाल के बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज की गई जिसका अपराध क्रमांक 457 / 20 21 धारा 392,397 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और तत्काल पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा मामले की जांच की जा रही है


स्लीमनाबादथाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि मोहन लाल पिता तीरथ प्रसाद दुबे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी है उनके बताए हुए घटनाक्रम पर मामला पंजीबद्ध किया गया है पुलिस बल की एक टीम गठित कर दी गई है रुपए लूटने वाले अज्ञात बदमाशों पतासाजी की जा रही है जानकारी मिलते ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।