द न्यूज 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय।जिला कटनी थाना माधव नगर क्षेत्र के जागृति पार्क में दिनांक 20 जुलाई को संजय साहू के द्वारा माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे को थाना पहुंचकर सूचना दी गई थी कि जागृति पार्क में 19 एवम् 20 जुलाई की दरमियानी रात को अज्ञात बदमाशों के द्वारा साइंस पार्क एवम् कैंटीन से अज्ञात बदमाश के द्वारा चोरी कर ली गई है जानकारी पाते ही थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित की गई जो विवेचना के दौरान विकास पिता शिव कुमार बैरागी 35 साल निवासी लाल पहाड़ी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा जागृति पार्क से साइंस पार्क एवम् कैंटीन से चोरी करना एवं साइंस पार्क चतीगृष्ट करने की बात स्वीकार की गई जो आरोपी से चोरी गया मश्रुका लगभग 35,000- रुपए का बरामद किया गया है एवं चोरी में शामिल विकास के अन्य साथियों को भी पुलिस पकड़ने में थाना प्रभारी ने बताया चोरी में शामिल सभी साथियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।









