सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

अबू आजमी के बयान पर भड़का युवा मोर्चा, बस स्टैंड पर फूंक पुतला, मुरादाबाद के लगाए नारे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बोले यह सनातनियों की धरती

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। महाराष्ट्र विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के शासनकाल को बेहतर बताए जाने के बयान पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भड़क गए। युवा मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि बघेल के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर सिहोरा बस स्टैंड में अबू आजमी का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए।

पलाश दुबे के संयोजन एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित यादव, राजा मोर, माधव मिश्रा, शिशिर पांडे, अनुपम सराफ, पार्षद बेटू शर्मा, अंशु परोहा अनंत नोगरहिया, धर्मेंद्र पटेल, रामकृष्ण पटेल मोटा, अनेक तिवारी, कान्हा पांडे, पवन मिश्रा, रत्नेश दुबे, प्रांजल तिवारी, भालू चौरसिया सौरभ गोंटिया के साथ बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सिहोरा बस स्टैंड में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी का पुतला फूंका। साथी मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाजी में जिला ग्रामीण अध्यक्ष ने कहा कि यह देश सनातनियों का है, छत्रपति शिवाजी, संभाजी महाराज, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई तात्या टोपे ने अपना बलिदान दिया, और राष्ट्र की अस्मिता को बनाए रखा। मुगलों के शासनकाल में हमेशा हिंदुत्व को कुचला गया ऐसे दमनकारी शासन के कार्यकाल को बेहतर बताने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक तत्काल जेल भेजा जाए और उसकी विधानसभा सदस्यता खत्म की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।