सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

अनुभाग का एक प्रधान आरक्षक कर रहा दलाली और अधिकारी को नहीं कोई जानकारी

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। सिहोरा अनुभाग में अनुकंपा में नौकरी कर रहे और एक अधिकारी की कृपा दृष्टि पर सिहोरा में पदस्थ हुए एक प्रधान आरक्षक के काले कारनामों से जमकर चर्चा का बाजार गर्म है। और उसके काले कारनामों की जानकारी उसके उच्च राजपत्रित अधिकारी को तक नहीं है। उन्होने तो साफ एक लाइन में अनेकों बार कह तक दिया की मुझे तो जानकारी ही नहीं हैं।
हाल ही में चर्चा में आए इस प्रधान आरक्षक के काले कारनामों की लम्बी लिस्ट हैं जिसे एक खबर में बता पाना तो संभव नहीं हैं परंतु कुछ कारनामों की चर्चा से बाजार भरा पड़ा हैं,
अनेक थाना क्षेत्रों में खनिज संपदाओं का अवैध उत्खनन, गांजा की तस्करी, अवैध रेत का परिवहन, बड़े जुआ के फड़, सट्टा और अधिकारी के नाम पर बसूली इसी प्रधान आरक्षक की कृपा दृष्टि से चल रहे है। और इस प्रधान आरक्षक द्वारा गांव देहात के लोगों को खुद को बड़ा अधिकारी बताने में कोई कसर कभी नहीं छोड़ी जाती और हमेशा सिविल में ही काम किया जाता हैं और जब कोई बड़े अधिकारी निरीक्षण में पहुंचते हैं तो प्रधान आरक्षक साहब वर्दी और आईकार्ड डालकर खड़े मिलते है। मानों तो ऐसा लगता हैं कि साहब पुलिस कप्तान के कार्यालीन कर्मचारियोें के लिए दिए गए दिशा निर्देर्शों का पूरा जिम्मेदारी से पालन कर रहे हो।
और कोई भी अवैध काम करना हो या अधिकारी की गुप्त जानकारी, हो या केश डायरियों की गुप्त जानकारी यहां से वहां करना हो तो इन साहब से सीधा संपर्क कर सकते है। क्योकि साहब रोज रात में शराब के आदि हैं और सीधा डील करने में भी विश्वास रखते है। और अनेकों जरूरी कार्यालय की जानकारियों को भी चंद नोटों के चक्कर में शराब के भरपूर नशा में सांझा कर दिया करते है। और अनेकों बार तो ये साहब शराब के नशे में इतने टुन्न हो जाते हैं कि इन्हे बट़ोर कर इनके निवास तक पहंुचाना पड़ता हैं और शराब के तो ऐसे आदि है। कि नशे में किसकों क्या बड़कडाते हुए क्या बोल दिया, किससे पैसा मांग लिए और कहां पड़े थे। इन्हे तो होश ही नहीं रहता हैं और एक स्थान पर चिपके भी ऐसा है कि फेवीकोल का जोड़ फेल हो जाए परंतु इनका जोड़ आजतक फेल नहीं हुआ। क्योंकि अनेकों अधिकारी इस कार्यालय में आकर चले भी गए और मजाल किसी कि इन साहब पर कभी आंच भी आई हो, और साहब को ज्ञान तो इतना है कि बड़े बड़े अधिकारी भी इनसे सलाह लें तो कम है और धाराओं का ज्ञान तो ऐसा कि नियम कानून भी इनके आगे  ज्यादा देर तक टिक नहीं सकते।
अगली खबर में इन्ही साहब से जुड़ी और जरूरी जानकारियों को आपके सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।