सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » रक्तवीरों ने किया रक्तदान, सिहोरा महाविद्यालय में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तवीरों ने किया रक्तदान, सिहोरा महाविद्यालय में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा महाविद्यालय में गत सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं सहित प्राध्यापकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रक्तवीरों ने किया रक्तदान

शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत 15 दिसंबर 2025 को एनएसएस इकाई एवं युवा रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. धीरेंद्र कुमार बघेल के नेतृत्व में एवं प्राचार्य प्रो. एमके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर का आयोजन एल्गिन महिला चिकित्सालय एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया । एल्गिन चिकित्सालय से डॉ तुषार गुप्ता टेक्नीशियन प्रशांत पटेल, विशाल धुरिया, राजेश पांडे, वार्ड बॉय सहवाग आदि उपस्थित रहे ।एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर श्रीलीजू जोसेफ सहयोगी जसविंदर सिंह विवेक, विश्वकर्मा उपस्थित रहे रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को बैंक के द्वारा थर्मस प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में 123 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया एवं 100 यूनिट रक्त महाविद्यालय द्वारा एकत्र किया गया । रक्तदान में विद्यार्थियों के अतिरिक्त गणमान्य नागरिकों, महाविद्यालय के प्राध्यापक सहायक, प्राध्यापक, एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थियों ने रक्तदान किया । संयोजक डॉ धीरेंद्र कुमार बघेल ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और इस मानवीय योगदान के लिए आभार प्रकट कर आगे भी ऐसे मानवीय योगदान में मानवता के लिए सहयोग की अपील की।

20 सालों से करते आ रहे हैं मानवीय सेवा

वहीं आपको जानकारी के लिए बता दें की एनएसएस इकाई एवं युवा रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. धीरेंद्र कुमार बघेल पिछले 20 सालों से मानवता की सेवा का यह कार्य  करते आ रहे हैं, जो मानवता के लिए एक बहुत बड़ी सेवा है, श्री बघेल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना ताकि रक्त के अभाव में किसी की मृत्यु ना हो और मानव जीवन की रक्षा की जा सके। रक्तदान शिविर में छात्रों और छात्रों का उत्साह बहुत अधिक देखने को मिला जिससे पता चलता है कि समाज में रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां थी वह धीरे-धीरे दूर होते जा रही है। और लोग जागरुकता दिखाकर आगे आ रहे है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।