सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » टांसफार्मर में विधुत कार्य कर रहे ठेका कंपनी के आउटसोर्स कर्मी की करंट से मौत, बचते रहे जिम्मेदार

टांसफार्मर में विधुत कार्य कर रहे ठेका कंपनी के आउटसोर्स कर्मी की करंट से मौत, बचते रहे जिम्मेदार

टांसफार्मर में विधुत कार्य कर रहे ठेका कंपनी के आउटसोर्स कर्मी की करंट से मौत, बचते रहे जिम्मेदार

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आज दोपहर सिहोरा के ग्राम पंचायत तलाड़ में विधुत ट्रांसफार्मर पर सुधार का काम कर रहे आउटसोर्स कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
साथी कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत तलाड़ के पास मुकेश गर्ग की मिल पर लगे टांसफार्मर में प्यूज उड़ जाने की सूचना पर मिल के निजी टांसफार्मर का प्यूज बनाने के लिए परमिट पर पोड़ा निवासी आशीष पटेल पिता दांदी राम पटेल उम्र 32 वर्ष द्वारा टांसफार्मर में प्यूज लगाने चढ़ा था उसी दौरान यह हादसा हो गया।
हेल्पर चढ़ा टांसफार्मर पर लाईनमैन गायब
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बैहर तलाड़ फीडर में लाईन मैन सुशील दुबे पदस्थ है और आशीष इनोविजन कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी है। जो हेल्पर पद पर है। टांसफार्मर और लाईन सुधार का कार्य लाईन मैन की उपस्थिती में लाईन मैन द्वारा किया जाना चाहिए था परंतु लाईन मैन उपस्थित नही था और हेल्पर एक राईस मिल के टांसफार्मर में चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। आशीष टांसफार्मर से नीचे गिर गया था जिसे तत्काल शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत करंट की चपेट में आने से आशीष की मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आउटसोर्स कर्मचारी की मौत नहीं पंहुचा कंपनी का कोई जिम्मेदार,  विधुत विभाग के जिम्मेदार भी जबाव से कतरा रहे।
आउटसोर्स कर्मचारी आशीष इनोविजन कंपनी में ठेका में हेल्पर का कार्य करता था हादसे बाद कंपनी के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा मौके पर पहंुचकर ना जानकारी ली गई ना परिजनों के साथ नजर आए कंपनी के सुपरवाईजर से संपर्क किया गया तो उन्होने बताया कि आशीष हमारी कंपनी में आउटसोर्स पर हेल्पर के रूप में कार्यरत रहा उनका कार्य हेल्परी करना है। और विधुत सुधार और ट्रांसर्फामर आदि में सभी सुधार कार्य लाईनमैन की उपस्थिती में लाईनमैन द्वारा किया जाता है। मुझे जानकारी नहीं है। की कंपनी का हेल्पर किसके कहने पर ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर कार्य कर रहा था और मै बाहर हूँ आना संभव नहीं हो सकेगा वहीं दूसरी तरफ विधुत विभाग के जेई कुंदर कुमार से जब संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया जानकारी ली जा रही है। किसकी क्या गलती थी अभी कुछ भी नहीं बता सकते मृतक के भाई से बात कर रहे है। जानकारी मिलते ही बताएगे।
वहीं एक कर्मी ने जानकारी ने बताया की ठेका कंपनी कर्मचारियों से काम तो करा रही हैं विधुत जैसे खतरे का कार्य हमलोगों के द्वारा किया जाता हैं कंपनी ने हाथ गल्ब्स और हैलमेट दे दिया हैं सुरक्षा के नाम पर और कुछ ख़ास नहीं मिला ना जूते मिले ना कुछ हमलोग चप्पल पहनकर काम करते है और ठेका से काम करते है तो कोई धनीधोरी नहीं है कोई घटना दुघर्टना हो जाती है। तो विधुत विभाग ठेका कंपनी को बोलता है ठेका कंपनी विधुत विभाग को दोषी बताता है।
दो छोटे बच्चों से छिन गया पिता का सहारा
मृतक आशीष के दो छोटे बच्चे है जिसके सिर से पिता का सहारा छिन गया उक्त दुखद घटना के बाद परिवारजनों में शोक का महौल है परंतु इस पूरे घटनाक्रम में दोषी कौन हैं और क्या कार्यवाही की जाती हैं परिवाजनों और बच्चों के भविष्य को लेकर क्या इंतजाम किए जाते है। यह आगे स्पष्ट हो सकेगा। क्योकि जिम्मेदारों ने तो अपना पल्ला अलग अलग अंदाज में झाड ही दिया । जांच में ही स्थिती स्पष्ट हो सकेगी की उक्त सम्पूर्ण घटनाक्रम का जिम्मेदार कौन। और किस पर क्या कार्यवाही हुई और मृतक और परिजनों को क्या न्याय मिला बच्चों के भविष्य के साथ पालन पोषण और जिम्मेदारियों पर किसी ने ध्यान दिया या नहीं ।

About The Author

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।