द न्यूज 9 डेस्क।कटनी। कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्ग दर्शन में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गत दिवस आबकारी विभाग ने वृत्त स्लीमनाबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम तेवरी, टिकरिया, बिछुआ, देवरी सानी, पडरभटा, धरवारा, कारीपाथर एवं बंधी में दबिश दी गई दबिश के दौरान 98 देशी मदिरा मसाला, 89 पाव देशी मदिरा प्लेन और 33 पाव गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आब.अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के 11 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । जप्त मदिरा की क़ीमत 21 हज़ार 518 रुपए है । उक्त कार्यवाही आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके के मागरदर्शन में आबकारी वृत स्लीमनाबाद प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार आब.आरक्षक राजेश गौंटिया, सैनिक प्रभुलाल सेन द्वारा की गई ।









