सिहोरा में दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का किया गया समापन
द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का शुक्रवार को समापन किया गया। आदित्य पैलेस सिहोरा में वर्ग का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद व माता सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रचलित कर किया गया ।
विशेष उपस्थिति के रूप में जबलपुर विभाग के विभाग प्रचारक आनन्द जी ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर चल रह पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन,स्वा का भाव, नागरिक कर्तव्य,व पर्यावरण पर विस्तृत चर्चा की कार्यकर्ताओं से ऐसे आचरण में उतरने की बात कही।
बैठक के दूसरे सत्र में अभाविप की राष्ट्रीय सदस्य सुश्री साक्षी बोहरे ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि हमें राज नहीं समाज बदलना है, और समाज परिवर्तन से पहले हमें स्वयं में परिवर्तन लाना आवश्यक है , एवं महाकौशल प्रांत सह मंत्री व नरसिंहपुर विभाग संगठन मंत्री सुव्रत बाझल ने सत्र में कहा कि अभाविप छात्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की पाठशाला है जो सदैव ही राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है ।
वर्ग ने 5 इकाइयों से 65 ने सहभागिता की विभिन्न सत्रों में सैद्धांतिक भूमिका , कार्य पद्धति ,आचार्य पद्धति, परिसर कार्य , सहित कई विषयों पर चर्चा हुईं । अभ्यास वर्ग के समापन में जिला प्रमुख धीरेंद बघेल द्वारा सिहोरा भाग संयोजक शरद शर्मा की घोषणा की गई , वर्ग में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी प्रांत खेलो भारत प्रमुख शिवम चौरसिया , विभाग संयोजक सीमांत दुबे , नरसिंहपुर विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री राशि जैन रही ।
वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए अभाविप सिहोरा जिला संयोजक आनन्द श्रीवास ने बताया कि अभाविप कार्यक्रम से कार्यकर्ता निर्माण की एक पाठशाला है जो सदैव ही राष्ट्र हित में छात्रों को आगे बढ़ाती हैं।









