सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » पैसो के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट फिर सनसनीखेज अंधी हत्या का हुआ खुलासा

 पैसो के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट फिर सनसनीखेज अंधी हत्या का हुआ खुलासा

 पैसो के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट फिर सनसनीखेज अंधी हत्या का हुआ खुलासा
द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दिवस दिनांक 01 नबम्बर 2025 को सूचनाकर्ता सीताराम कोल पिता स्व0 धुरई कोल उम्र 65 साल निवासी ग्राम भिटौनी थाना सिहोरा के द्वारा अपनी लडके कैलाश कोल पिता सीताराम कोल उम्र 40 साल निवासी भिटौनी की मृत्यु की सूचना पर मर्ग क्रमांक 97/2025 धारा 194 बीएनएसएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर सिहोरा पुलिस ने जांच में लिया और प्रारंभिक जांच के दौरान वैज्ञानिक अधिकारी कंट्रोल रूम जबलपुर, फिंगर प्रिंट एवं डॉग स्‍क्‍वार्ड द्वारा घटना स्थल निरीक्षण एवं अन्य साक्ष्य संकलित किये गये। मृतक कैलाश कोल का पी0एम0 शासकीय अस्पताल सिहोरा से कराया गया। प्रारंभिक जांच में मृतक कैलाश कोल की सिर में चोट लगने से हत्या होना पाया गया।
घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा तथा प्रभारी एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना सिहोरा निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल पर पाये गये परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं ग्रामवासियों से पूछतांछ के आधार पर लगातार संदेहियों से पूछतांछ की गई तथा सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये। संदेह के आधार पर गांव के सुनील कोल एवं शनि कोल से पूछतांछ के दौरान पुलिस को गुमराह करते हुये जानकारी दिये जिनको थाना तलब कर सघनता से पूछतांछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताये कि आरोपी सुनील कोल का मृतक कैलाश कोल से पुराने पैसो के लेन-देन को लेकर वाद-विवाद हुआ था जिस दौरान मृतक कैलाश ने आरोपी सुनील के साथ घर पर मारपीट किया था जिससे उसकी गांव में बेईज्जती हुई थी। मृतक झगडालू प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसका गांव में आये दिन विवाद होते रहता था। इस घटना के बाद से आरोपी सुनील कोल मृतक कैलाश कोल को मारने के लिये मौके की तलाश में था। दिनांक 31.10.2025 को ग्राम भिटौनी की चंडी (मेला) था तब रात्रि करीब 09ः00 बजे आरोपी सुनील कोल ने मृतक कैलाश कोल को चंडी मेला तरफ अकेले जाते देखा जिसके बाद अपने अन्य साथी शनि कोल को उसके घर से बुलाकर लाया और अपने घर की बाडी से बांस की लाठी निकालकर दोनो चंडी मेला तरफ मृतक की तलाश में रात्रि करीबन 11ः00 बजे गये तभी जेठू गडारी के खेत पर मृतक कैलाश कोल अकेला आते दिखा जिसको घेरकर आरोपी सुनील कोल और शनि कोल ने लाठी से मृतक कैलाश कोल के सिर में बार-बार जान से मारने की नियत से वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद लाठी को दोनो आरोपियो द्वारा घटनास्थल के कुछ दूरी पर फेंककर भाग गये। जांच के दौरान आरोपीगणों से  घटनावक्त पहने हुये कपडे जप्त किये गये जिसमें दोनो आरोपियों के कपडो में खून के धब्बे पाये गये इसके अलावा आरोपीगणों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त बांस की लाठियां जप्त की गई जिसमें भी खून के धब्बे पाये गये जिनको परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। पूछताछ के बाद आरोपी सुनील कोल एवं शनि कोल को दिनांक 11.11.2025 को गिरफ्तार कर माननीय जे0एम0एफ0सी0 महोदय सिहोरा की न्यायालय में न्यायिक रिमांड प्राप्त करने हेतु पेश किया गया है।
सनसनीखेज घटना का खुलासा करने में उप निरीक्षक विनोद बागरी, एल0एल0 रजक, प्रधार आररक्षक गणेश्‍वर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मुन्ना गोटिया, वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, आरक्षक देवराज पटैल, सोमदीप पटैल, प्राईवेट चालक पिंकू विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।