द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आज दोपहर ज्ञापन लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसजनों और किसी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित ना होने पर कांग्रेसजनों में भारी आक्रोश देखने मिला जिसको लेकर आक्रोशित कांग्रेसजन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के बाहर की जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।

बाद में पहुंचे तहसीलदार सिहोरा द्वारा ज्ञापन लिया गया जानकारी अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के संयोजन में एसडीएम सिहोरा को ज्ञापन सौपा गया जिसमें बिना मौसम हुई बरसात से धान की फसल को हुई क्षति का सर्वे कर अतिशीघ्र मुआवजा राशि वितरित करने, किसानों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन खाद वितरित करने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा, राजेश चौबे सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बाबा कुरेशी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, राजेश पटेल पूर्व पार्षद, अमोल चौरसिया, प्रकाश कुररिया ,रमेश पटेल पार्षद, आलोक पांडे पार्षद, गणेश दाहिया पार्षद, शंकर वंशकार,पवन सोनी ,डब्बू पाठक, दिलीप जैन, के,के, कुररिया, रमा चौरसिया, जितेंद्र तिवारी ,मनीष शुक्ला, गिरधर सरावगी, शमशेर खान, जमीला बानो, उमाकांत चौरसिया, सुखदेव नामदेव, पंकज पटेल, अंकित पटेल, ओम नारायण श्रीवास्तव, युसूफ खान ,सुभाष ठाकुर, अनुज ठाकुर इत्यादि की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे









