द न्यूज 9 डेस्क।कटनी। कलेक्टर कटनी आशीष तिवारी के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के निर्देशन मे अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर आबकारी वृत्त क्रमांक 02 एवं विजयराघवगढ़ के अंतर्गत ग्रामों भरवारा, चनाहटा, खड़ौला, चाका, पुरैनी, लमतरा, पिलौंजी, पड़रिया, बड़ेरा, करैहया, पूंछी, बिस्तरा, कछगवां, जोबा, जोबी में आबकारी विभाग द्वारा दबिश के दौरान कुल 156 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 24 पाव मसाला कुल 180 पाव मदिरा जप्त कर,आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के 12 प्रकरण प्रकरण पंजीबद्ध किये गए इसके साथ 06 खाली तलाशी प्रकरण पंजीबद्ध किया गए । जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 14,244/- आंकलन किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी वृत कटनी क्रमांक 02 प्रभारी उप-निरीक्षक अतुल कुटार, आबकारी वृत विजयराघवगढ़ प्रभारी उप निरीक्षक केशव उइके, आब आरक्षक रामसिंह, प्रभुलाल सेन, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी का योगदान रहा।









