द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। बलदेवबाग में आज गुरुवार रात उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान पूर्व महापौर और एक टैफिक पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की और झूमाझटकी तक की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी लगते ही पूर्व महापौर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामला शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान सांसद आशीष दुबे विधायक अभिलाष पांडे पूर्व मंत्री शरद जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।









