द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा | जगत जननी आदि शक्ति माँ जगदम्बा के महापर्व नवरात्र एवं विजयदशमी को लेकर सिहोरा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, दुर्गाउत्सव समितियों के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी रखे, जिसमें नगर की यातायात व्यवस्था, विद्युत कटौती, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, सड़क में खुले पड़े गड्ढे भरने, रेलवे फाटक के गड्ढे भरने, सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे आवारा जानवरों सहित अनेक विषयों पर चर्चा की। आईपीएस आदित्य सिंघारिया एवं एसडीएम पुष्पेन्द्र अहाके ने नागरिकों, दुर्गा पंडालों के सदस्यों से पर्व पर प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा की तथा त्यौहार सभी से मिलजुलकर मनाने की बात रखी तो आईपीएस श्री सिंधारिया ने देर रात्रि तक डीजे ना बजाने, आपत्तिजक गानने ना बजाने सहित मिलजुलकर नवरात्र के महापर्व को शांति और सौर्हाद के साथ पुलिस को सहयोग कर मनाने की सभी अपील की।
सड़क पर प्रतिमा न रखें यातायात न हो बाधित
बैठक में अपील की गई है कि रात दस बजे के बाद डीजे न बजाएं और दिन में भी धीमी आवाज में बजाएं, जिससे आमजनों को परेशानी न हो। इसके अलावा सड़क पर प्रतिमा न रखें और पंडाल भी ऐसे बनाएं जो यातायात को बाधित न करें। बिजली के खम्बों आदि के पास विशेष ध्यान रखकर विधुत तार आदि खुला ना छोडने की बात कही गई।
वहीं थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह द्वारा सिहोरा थाना अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग सहित किसी भी अप्रिय घटना से निपटने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया
शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में डीसी कनेक्शन की दर की गई निधार्रित
बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों और गणमान्य जनों द्वारा दुर्गा पंडालों को विधुत विभाग द्वारा दुर्गाउत्सव समितियों को दिए जाने वाले विधुत के डीसी कनेक्शन की शहरी क्षेत्र के लिए 2500 दो हजार पांच सौ रूपये तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 रूपये की दर निधार्रित की गई।

इनकी रही उपस्थिति
बैठक में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आईपीएस आदित्य सिंघारिया, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ओझा, सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह, शासकीय सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील लटियार, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, नपा उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, प्रकाश कुररिया, अशोक खरे, श्याम शुक्ला, राजा मोर, अनुपम सराफ, राजेश दाहिया, विनय श्रीपाल, मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल, सुरेन्द्र मिश्रा, अमोल चौरसिया, प्रदीप कुररिया मामा, अभिषेक परौहा, आलोक पाण्डे, अभिषेक तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, बनवारी गुप्ता, दीपक सिंह, रोहित यादव, एड. गजेन्द्र खम्परिया, ओमप्रकाश तिवारी, सुप्पी बर्मन, सुनील गिरी, आशीष सरदार संजय लटोरी गुप्ता, अजय जानवानी, मनीष काडरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक पत्रकार उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहे www.thenews9.in









