द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सांदीपनि विद्यालय उमरियापान की कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 विद्यार्थियों को विद्यालय पूर्व शिक्षिका अपूर्वा कुटार द्वारा अपने पिताजी स्व. श्री पी.सी. कुटार (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक) की स्मृति में पुरस्कारस्वरूप विद्यालय बैग प्रदान कर सराहनीय पहल की है जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।

कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले देवेंद्र पटेल एवं सूर्या कोल को स्मृति-चिह्न के रूप में ट्रॉफी तथा नगद राशि भेंट की गई। तो इसी कड़ी में शिक्षिका हर्षिता मिश्रा ने शीर्ष पाँच विद्यार्थियों को पानी की बोतलें और टॉपर सूर्या कोल को विशेष शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश पटेल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।









