द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।शासकीय कला महाविद्यालय पनागर में गत दिवस ’’सेवा पखवाड़ा’’ अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर वृहद रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रेड रबिन क्लब एवं दुर्गावती चिकित्सालय जबलपुर के संयुक्त प्रयास से किया गया। शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एल. महोबिया के मार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. प्रशांत नामदेव एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
शिविर में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थियों तथा स्थानीयजनों द्वारा लगभग 34 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुशील कुमार तिवारी (इन्दू भैया) एवं हर्ष तिवारी, विधायक प्रतिनिधि आनंद जैन, नगर मडंल अध्यक्ष शैलेन्द्र साहू, पूर्व मडंल अध्यक्ष अंकुर जैन, आदित्य तिवारी, प्रहलाद पटैल, सतीश पटैल, राजा जैन, पवन पटैल, दीपांशु नामदेव, आदि जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहें।









