द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। गत दिवस रामपुर में बनी नर्सरी पर लगे हरे भरे वृक्षों को जेसीबी से काटने का मामला प्रकाश में आया तो उक्त पेड़ काटे जाने की पड़ताड की गई जिसमें पेड़ काटने की बात को लेकर कुछ स्थानीय जनों द्वारा जमकर हवा दी जा रही थी और एक माइंस को इसका जिम्मेदार ठहराया जा रहा था परंतु जब सच अजागर हुआ तो उनकी खुद जुवान पर ताला लग गया, उक्त सम्पूर्ण मामले में म. प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गोसलपुर के कनिष्ठ अभियंता सामने आकर पूरा मामला स्पष्ट कर दिया, लिखित पत्र में कनिष्ट अभियंता राकेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी रामपुर घरेलू लाईन लगातार बारिश होने से विगत करीब 8-10 दिनों से लाइन फाल्ट हो रही थी जिससे लगभग 25-30 गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो रही थी लाईन पेट्रोलिंग करने पर ज्ञात हुआ कि रामपुर मे बॉस के झाड लाईन में उपर टकराते हुए उसके उपर तक पहुंच गए थे। जिन्हे हाथ से बॉस काटना संम्भव नहीं था जिसके कारण जाखोदिया मिनरल्स धमकी से मशीनरी की मदद मांगी गई उनके सहयोग से बॉस के बड़े बड़े पेड़ो को नीचे झुकाया गया जिससे फीडर चालू हो गया अभी वर्तमान में फीडर सही चल रहा है।
इनका कहना है
व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण बिना किसी पुख्ता जानकारी, एवं बिना जाँच पड़ताल के संयंत्र का नाम खराब करने की मानसिकता से खबर प्रकाशित कराई जारी है, संयंत्र प्रबंधन संबंधित प्रकाशन और इस खबर से जुड़े लोगों के विरुद्ध कानूनी कारवाही करेगा ।
संयंत्र प्रबंधन









