द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत 8 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्शिया खान के मार्गदर्शन में सिविक अस्पताल अस्पताल सिहोरा जिला जबलपुर में आयोजित राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस एवं अनीमिया मुक्त भारत कार्यशाला में तरुण तिवारी एवं बीसीएम वीरेंद्र कुमार मेहरा द्वारा विकास खंड सिहोरा अंतर्गत कार्यरत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और शासकीय, अनुदान प्राप्त, और आदिम जाति आश्रम से उपस्थित सभी नोडल शिक्षकों को उपरोक्त कार्यक्रम के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया साथ ही अभियान के अंर्तगत कि जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं बाल्यकाल एनीमिया और उसके प्रबंधन के बारे में उपस्थित सभी को प्रशिक्षित किया गया।
