द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा संकुल केंद्र शासकीय यशोदाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला लखराम में शुक्रवार को शाला प्रबंधन समिति के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। पर्यवेक्षक, शाला प्रभारी और अभिभावकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कमलेश कोल को अध्यक्ष और श्रीमती निशा लोधी को उपाध्यक्ष चुना गया।
इस समिति में कुल 14 सदस्यों का चयन किया गया, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। शाला की वरिष्ठ शिक्षिका तहमीना अंसारी को भी समिति का सदस्य चुना गया। पर्यवेक्षक श्रीमती शिखा मांडलेकर ने शाला प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से बच्चों को शाला भेजने, अच्छी शिक्षा के लिए सहयोग का आव्हान किया।
इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती शिखा मांडलेकर, शाला प्रभारी योगेन्द्र मिश्रा, और शिक्षिका श्रीमती श्वेता पांडे उपस्थित रहीं। सभी ने शाला प्रबंधन समिति का स्वागत किया।इस निर्विरोध चुनाव से यह स्पष्ट होता है कि शाला के विकास के लिए सभी अभिभावक और शिक्षक मिलकर काम करने को तत्पर हैं।
