द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आज 20 अगस्त को मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु विशेष अभियान के तहत जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन , व सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सिहोरा के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम सुहजनी में अवैध मदिरा के संग्रहण की सूचना पर दबिश दी गई जहां आरोपी शिव कुमार राजपूत उर्फ़ छोटे के रिहायशी मकान से कुल 9 कार्टून में 456 पाव 82.08 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला व प्लेन बरामद कर आरोपी के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915( संशोधन 2000) की धारा 34(1) क व 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहाँ से उसे रिमांड में भेज दिया गया है। आबकारी द्वारा कार्यवाही में जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 43128 रु है
कार्यवाही के दौरान उपनिरीक्षक श्वेता सिंह तिवारी, मुख्य आरक्षक नेकलाल बागरी, आरक्षक सुरेन्द्र जायसवाल, फूल सिंह ऐंटिआ, संत लाल मरावी, अशोक सिंह बघेल, अमिता केशरवानी एवं ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
