द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सब जेल सिहोरा में बंदियों की कलाई पर उनकी बहिनों द्वारा स्नेह की डोर बांधकर अपराध न करने का वचन लिया।
गत सुबह से ही अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधने उनकी बहिनें जेल पहुंचने लगीं थी।
जेल प्रबंधन द्वारा बंदियों को उनकी बहिनों से प्रत्यक्ष रूप मुलाकात करवाने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई।कुल 49 बंदियों को 126 बहिनों द्वारा राखी बांधी गई । किसी भी बहिन को कोई असुविधा नहीं हुई बहिनों द्वारा जेलर दिलीप नायक एवं जेल स्टॉफ की सराहना की गई।