सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

संदीपनी पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सिहोरा में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा में स्थित संदीपनी पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीते दिन कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अतिथियों का सम्मान
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सिहोरा की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री थीं, जबकि श्रीमती रीता शुक्ला पार्षद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने की।
सर्वप्रथम, प्राचार्य उपाध्याय ने मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया और उन्हें शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया। उप-प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि श्रीमती रीता शुक्ला का स्वागत एवं सम्मान किया।
साइकिल वितरण एवं उद्बोधन
अतिथियों द्वारा कक्षा नौवीं के 30 बालकों और 25 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ष्शासन आपको पुस्तकें दे रहा है, गणवेश दे रहा है, साइकिल दे रहा है, अब आप लोगों को मन लगाकर पढ़ाई करनी है और स्कूल का नाम रोशन करना है।ष् उन्होंने एनसीसी सॉन्ग का प्रदर्शन करने वाले बच्चों और उनका नेतृत्व कर रहे प्राचार्य की सराहना करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। पार्षद श्रीमती रीता शुक्ला ने भी बच्चों को बधाई दी।
कार्यक्रम में सहयोग
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संदीप सोनी ने किया। अमित जैन, सुरेश यादव, रामबरन, राजेंद्र ठाकुर और अन्य स्टाफ सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।