सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

आबकारी विभाग द्वारा ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान का सी एम राइज (संदीपनी) स्कूल में आयोजन

द न्यूज 9 डेस्क। कटनी। कलेक्टर कटनी दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत सी एम राइज (संदीपनी) स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें युवाओं को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने तथा उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने रचनात्मक विचारों एवं चित्रों के माध्यम से नशे के विरोध में सशक्त संदेश प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी , प्राचार्य श्री अजय पांडेय,आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार, केशव उइके, के. के. पटेल , आरक्षक राम सिंह एवं कार्यालीन स्टाफ सौरभ मसीह, विनोद पटेल एवं समस्त शाला स्टाफ की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई । उन्हें नशे के दुष्प्रभाव, कानूनों की जानकारी तथा एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनके कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।