द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं की कार आज सुबह लगभग साढ़े 4 बजे के आसपास सामने से आ रही एक बस से जा टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार प्रयागराज से जबलपुर आ रही थी। दूसरी तरफ बस जबलपुर से कटनी जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के सिर धड़ से अलग हो गए।
हादसा सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र में हुआ। तूफान कार क्रमांक केए 49 एम 5054 डिवाइडर तोडक़र गलत साइड में चली गई थी। इसके बाद उसकी बस क्रमांक एमएच 40 सीएम 4579 से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर बस लेकर भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया है। हादसे के संबंध में कहा जा रहा है कि कार चालक को नींद का झोंका आया होगा जिससे कार अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तूफान कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया। कार में शव इतनी बुरी तरह से फँसे हुए थे कि शवों और घायलों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद सडक़ पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा तो वहीं हादसे का शिकार हुए वाहनों को सडक़ से अलग कराया।
कर्नाटक के रहने वाले हैं सभी
तूफान वाहन में सवार सभी लोगों के बारे में कहा जा रहा है कि सभी कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक कस्बे के रहने वाले थे और प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। महाकुंभ से स्नान करने के बाद सभी कर्नाटक वापस जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि तूफान वाहन तेज रफ्तार में दौड़ रहा था जिसमें चालक नियंत्रित नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया।
मौके पर पहुँचे कलेक्टर एसपी
घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर पहुँचे। इस दौरान एडिशनल एसपी आनंद कलादगी, एसडीओपी पारूल शर्मा, एसडीएम रूपेश सिंघई, थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह, खितौला थाना प्रभारी अर्चना सिंह, तहसीलदार शशांक दुबे, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस और प्रशासन ने क्रेनों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया।
इनकी हुई मौत
इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके नाम विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र, राजू, इराना और सुनील बालचंद्रा बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों के नाम सदाशिव और मुस्ताफ हैं। दोनों घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वे 18 फरवरी को गोकक से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए निकले थे, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा के पास हुई। उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, नतीजतन, वाहन पहले सडक़ के डिवाइडर पर एक पेड़ से टकराया, फिर उछल कर राजमार्ग के दूसरी ओर चला गया तथा विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गया।
11 फरवरी को भी गई थी 7 जानें
इसी तरह का एक और हादसा 11 फरवरी को हुआ था। जहां प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवल्स बस एक ट्रक से जा टकराई।
जिससे ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और घटना में सात लोगों की जान चली गई। यह सभी लोग तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले थे। विपरीत दिशा में आते हुए सीमेंट से भरे हुए एक ट्रक की वजह से ये हादसा हुआ था। इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए थे। हादसे में जहां सात लोगों की मौके पर मौत हुई थी तो वहीं दो लोग घायल भी हुए थे।
सडक़ पर बिखरे शव
हादसा इतना भीषण था कि शव सडक़ पर बिखर गए। सडक़ खून से लाल हो गई। कुछ लोगों के तो सिर, हाथ पैर भी शरीर से अलग हो गए। इसके साथ ही कुछ लोग वाहनों में बुरी तरह फँस गए थे।
पीएम के बाद शवों को सम्मान पूर्वक किया गया रवाना
हादसे में मृतकों के शवों को सिहोरा शासकीय सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सम्मान पूर्वक कर्नाटक के लिए रवाना किया गया है।