सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे दिव्यांग का वाहन पलटा, सिहोरा पुलिस बनी सारथी

प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे दिव्यांग  का वाहन पलटा, सिहोरा पुलिस बनी सारथी

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बीच एक ऐसा नजारा सामने आया जिसमें आप इस युवक को आज के युग का श्रवण कुमार कहने से नहीं चूकेगें। वहीं सिहोरा पुलिस की सराहनीय पहल भी जानेगे।


मामला सिहोरा थाना अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे के बाद सामने आया, जिसमें आज के श्रवण कुमार की जानकारी लगी, आज सुबह नासिक से प्रयागराज जा रही एक कार गाय को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। डायल 100 को प्राप्त सूचना पर पुलिस पहुंची और कार सहित सवारों को सिहोरा थाना लाया गया और जब जानकारी सामने आई तो सभी के होश उड़ गए।
कार में सवार महेश पिता स्व. रामनाथ साटे उम्र 25 वर्ष नासिक महाराष्ट्र निवासी जो पूर्ण रूप से दिव्यांग है अपनी माताजी भारती साटे और मौसी मंदा गायकवाड़ को महाकुंभ स्नान कराने ले जा रहे थे। लगभग 900 किलो मीटर सफर के बाद आशिशना ढाबा के पास अचानक गाय को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई।

इस पूरे घटनाक्रम में सिहोरा पुलिस स्टाफ और थाना प्रभारी विपिन सिंह की जितनी सराहना की जाए कम होगी। क्योकि घटना के बाद दिव्यांग महेश का चलने वाला वाकर टूट चुका था। और माता जी एवं मौसी बहुत घबराई हुई थी। परंतु श्री सिंह द्वारा सर्व प्रथम सभी को प्राथमिक उपचार कराकर अपने पास ही बैठाकर उनके मनोबल की सराहना करते हुए उन्हे हिम्मत प्रदान की भोजन कराया  और दिव्यांग महेश को वाकर उलपब्ध कराया और उसके बाद उनकी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भी बनवाने प्रयास करते हुए कटनी सुजुकी शोरूम भेजा गया। और सभी के भोजन और रूकने का भी प्रबंध कराने आश्वस्त करते हुए सिहोरा से रवाना किया।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।