सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » जुआ फड पर पुलिस की दबिश, सिहोरा पुलिस की गिरफ्त मे 04 जुआरी

जुआ फड पर पुलिस की दबिश, सिहोरा पुलिस की गिरफ्त मे 04 जुआरी

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। इन दिनों पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही से जुआरियों में हडकंप हैं। गत रात्रि पुलिस ने जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए 4 जुआरियों को गिरफतार किया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध रूप से संचालित सट्टा, जुआ,शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला जबलपुर सूर्यकान्त शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह द्वारा अवैध रूप से संचालित सट्टा, जुआ, शराब , अवैध मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन किया गया ।
गत दिवस को कस्बा पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पंचायत भवन के पीछे ग्राम हरसिंघी के पास में कुछ लोग तास के पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मूखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही दौरान उपरोक्त रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते सुमत कुमार पटेल पिता बृजेश पटेल उम्र 50 साल निवासी घाना कला थाना सिहोरा, मोहनलाल पटेल पिता छेदामी लाल पटैल उम्र 64 साल निवासी हरसिघी थाना सिहोरा, प्रदीप पटेल पिता स्व. बालकराम पटेल उम्र 43 साल निवासी घाना कला थाना सिहोरा, मनोज पटेल पिता राधेलाल पटेल उम्र 42 साल निवासी सुनगवा थाना सिहोरा को पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास एवं फड़ से जुमला 6570/- रूपये व 52 तास के पत्ते समक्ष गवाहो के जप्त कर जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया तथा जुआड़ियो के विरुद्ध धारा -170 भा.ना.सु.सहिता 2023 की कार्यवाही कर तहसील न्यायालय सिहोरा मे पेश किया गया ।
उक्त जुआ रेड कार्यवाही दौरान थाना सिहोरा के सउनि.रामा सिंह धुर्वे, प्र.आर.ओमप्रकाश दुबे, आर.संतकुमार, आर.संजीत, आर.राजेश पटेल, आर.विक्रम लोधी, आर.2676 चन्दन सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।