सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

दो विधानसभा के बीच पिस रहा आम आदमी, ग्राम बिछिया बरोदा से हरदी कुकर्रा मार्ग ना बनने से परेशान ग्रामवासी

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। सिहोरा विधानसभा और बड़वारा विधानसभा के बीच एक मार्ग के ना बन पाने से आम आदमी जीवन दुर्भर बन गया हैं ग्रामवासी अपिर्त पाण्डे और ग्राम के लोगों ने लिखित शिकायत में जानकारी देते हुए बताया कि सिहोरा विधानसभा के ग्राम हरदी कुकर्रा और बड़वारा ग्राम बिछिया बरौंदा मार्ग के अधूरे रहने से ग्रामवासियों का जीवन दुर्भर बना हुआ हैं और ग्राम देवरी मंगेला से होते हुए ग्राम बिछिया बरोदा से बेलकुंड तक जो की जिला कटनी मैं आता है, बेलकुंड नदी से ग्राम हरदी कुकर्रा जो की जिला जबलपुर मैं आता है, यह मार्ग वर्षाे से ऐसा ही पड़ा है इस मार्ग मैं बेलकुंड नदी भी पड़ती है जिसमे पुल निर्माण की भी आवश्यकता है, परंतु दो विधानसभाओं के बीच फंसकर यह मार्ग आज तक अधूरा पड़ा है। जिससे ना बच्चे स्कूल जा पाते है और ना पीड़ित मराजों को समय पर इलाज मिल पा रहा है। और यदि इस मार्ग का निर्माण हो जाता, तो आसपास के दर्जनों ग्रामो को आवागमन मैं सुविधा होगी, साथ ही यह मार्ग कटनी जिले से जबलपुर जिले को भी जोड़ेगा।
ग्रामवासियों ने सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े एवं बड़वारा विधायक धीरेन्द्र सिंह को लिखित शिकायत के माध्यम से मार्ग निर्माण की मांग कि है जिससे आमजनों को राहत मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।