सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

बेलगाम महंगाई ने बिगाड़ा ग्रहणियों का बजट, चटनी रोटी खाना भी मुश्किल

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा।
सिहोरा। देश प्रदेश के साथ शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी महंगाई ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं एक तरफ जहां फल सब्जियों के दाम दोगुनी हो गए वहां तेल के दाम एक बार फिर आसमान छू रहे हैं एक माह पहले तक जो सोयाबीन तेल 100 से 110 रुपए तक लीटर मिल रहा था वह एक बार फिर से 150 रुपये के आंकड़े को पार कर गया है फल सब्जियां और तेल की बड़ी कीमतों से आम नागरिक परेशान है स्थितियां यह निर्मित हो रही हैं की फुटकर बाजार में फल सब्जी दोगुनी दामों पर मिल रही है फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि थोक बाजार में फल सब्जियो की आवक कम है जिस कारण कीमत बढ़ रही हैं लेकिन बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम लोगों में आक्रोश पनप रहा है लोगों का कहना है कि महंगाई रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।
फुटकर बाजार में टमाटर प्याज आलू काफी महंगे मिल रहे हैं टमाटर की कीमतें दोगुनी तक हो गई हैं कुछ समय पहले 20 से 30 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर सिहोरा बाजार में अगर सोमवार को ₹80 किलो तक बिका, वहीं खीरा की कीमत 50 से 60 रुपए प्रति किलो पहुंच गई आलू के दाम बढ़ाकर 50 से 60 रुपए हो गए हैं तो वहीं बैगन भिंडी आदि सब्जी भी महंगी मिल रही है और प्याज में ₹60 की आंकड़े को छू लिया है वही नींबू कुछ समय पहले तक 80 से ₹100 मिलता था अब डेढ़ सौ रुपए पार कर रहा है त्योहारों को देखते हुए बाजार में फलों की भी कीमत बढ़ गई है 30 से ₹40 मिलने वाला केला अब ₹60 दर्जन तक पहुंच गया है ग्रहणियों का बिगड़ा बजट
बढ़ती महंगाई से जहां आम जनता त्रस्त है लोगों का कहना है कि रोजमर्रा के जीवन मे हर चीज महंगी हो रही हैं फल और सब्जियों के महंगे होने से थाली में कटौती हो रही है सब्जियों को लिमिट में खरीदा और पकाया जा रहा है बड़ी महंगाई के कारण घर में बजट का असर पड़ रहा है और आम नागरिक का चटनी रोटी खाना भी मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।