द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । सिहोरा के समाजसेवी कैलाश पंजाबी ( निक्कू) द्वारा अपने पुत्र स्व अनिकेत वासुदेव चीनू की पुण्य तिथि पर प्रतिवर्ष सेवा कार्य किया जाता है। जिसको लेकर
अनिकेत वासुदेव की तीसरी पुण्य तिथि पर पंडित विष्णु दत्त शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक सीएम राइज स्कूल में टेलिस्कोप भेंट किया गया एवं उसके उपरांत हिंदी स्कूल सिहोरा में जरूरतमंद छात्रों को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 300 स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिहोरा बीईओ अरविंद धुर्वे के मुख्य आतिथ्य, अशोक उपाध्याय प्राचार्य सी एम राइज स्कूल की अध्यक्षता, व श्रेय वासुदेव की विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर सतीश जैन, वैभव पांडे, घनश्याम बर्मन, आयुष दुआ, वरुण खत्री, गीत ढींगरा, श्रेय खत्री, दीपांशु मोर, प्रांजल तिवारी, शांतनु जैन, सुरेंद्र तिवारी, हरीश विश्वकर्मा, प्रकाश बर्मन, आरती तंतुबाय, ललिता तिवारी, मीनाक्षी तिवारी, ममता दुबे, पुष्प लता तिवारी, सुषमा नायक, उप प्राचार्य शैलेश मिश्रा, शिक्षक सुधा उपाध्याय लेखाधिकारी रवि मिश्रा सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे,









