सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » बाह्यनाला फिर हुआ ओवरफ्लो, अनेक कालोनियों में भरा बरसाती पानी, जिम्मेदारों की अनदेखी बनी मुसीबत

बाह्यनाला फिर हुआ ओवरफ्लो, अनेक कालोनियों में भरा बरसाती पानी, जिम्मेदारों की अनदेखी बनी मुसीबत

द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। गत बुधवार और गुरुवार रात को हुई झमाझम बारिश के बाद वाह्यनाला के ओवरफ्लो होने से खितौला के वार्ड नंबर 12 स्थित पारस और पालीवाल कॉलोनी में तीन फीट तक पानी भर गया। कॉलोनी में पानी भरने की खबर लगने पर विधायक नगर पालिका अध्यक्ष एसडीएम और तहसीलदार के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ट्रैक्टर से कॉलोनी का निरीक्षण तो किया लेकिन पानी निकासी के लिए स्थाई समाधान नहीं निकाल पाए।

लगातार बढ़ रहा बाह्यनाला में पानी और बिगड़ेंगे हालत

, बरगी, कुर्रो अंडर ब्रिज, ज्वालामुखी क्षेत्र और खितौला रेलवे फाटक के आगे से बारिश का पानी खेतों में पहुंच रहा है। जिसके कारण बाहर नल का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण नाला से लगी कॉलोनी में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। कॉलोनी में बाह्य नाले का पानी लगातार घुस रहा है।

घरों में कैद हुए लोग, जहरीले जीव जंतुओं का खतरा

अनेक कालोनियों में पानी भरने से यहां रहने वाले लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वही जहरीले जीव जंतुओं का रह वासियों को डर सता रहा है। चार पहिया वाहन तो छोड़िए कॉलोनी में दो पहिया वाहन तक जल भराव के कारण नहीं निकल पा रहे हैं।

मौके पर पहुंचे विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष

विधायक संतोष बरकड़े, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, एसडीएम रूपेश सिंघई, तहसीलदार शशांक दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, अनुपम सराफ, राजेश दहिया के साथ पालीवाल और पारस कॉलोनी पहुंचे। जहां कॉलोनी के रहवासियों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या बताई। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने ट्रैक्टर से कॉलोनी का निरीक्षण तो किया लेकिन कॉलोनी में भरे पानी की निकासी के लिए कोई भी समाधान नहीं निकाल पाए।

जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार दी जा रही थी शिकायते, नही दिया गया ध्यान

नई कन्या शाला के सामने वार्ड नम्बर 11 में भू माफियों द्वारा बाह्य नाला मार्ग में परिवर्तन कर शासकीय जमीन पर मुरुम डालकर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसको लेकर अनेक बार रहवासियों और नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी ने जलभराव होने को लेकर अनेक शिकायत के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को चेताया था। परंतु बेसुध जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और केवल खानापूर्ति कर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर दी गई। और जिम्मेदार अधिकारियों के ध्यान ना देने के कारण अनेक कालोनियों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। और अभी भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे पा रहे हैं कि जल भराव का कारण क्या है। जबकि नगर पालिका ने नाला की शासकीय जमीन पर डाली गई मुरुम हटाने भी आदेश दिया था। उसके बाद भी उस आदेश का पालन नही हो सका और खुलेआम आदेश की अवहेलना कर नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई। और जिससे भू माफिया के हौसले बुलंद हो गए। और जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। और राजनीतिक दबाव के चलते जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर मार्गदर्शन कर रहे हैं ।

मझौली वायपास मार्ग में नाला बना जी का जंजाल
मिशपा मिशन स्कूल के पास करोड़ो की लागत से बना नाला आम लोगों के लिए मुसीबत बन गया, रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मठा तालाब का पानी भदोहा तालाब में जाता है। जहाँ बरसाती पानी के साथ तालाब के पानी की निकासी के लिए बना करोड़ो की लागत से नाला से पानी नहीं निकल पा रहा है क्योंकि नाला की जमीन से ऊँचाई बढ़ा दी गई और मनमर्ज़ी से नाला का निर्माण कराया गया जो आम रहवासियों और किसानों के लिए मुसीबत बन गया है।
वहीं वार्ड न 3 मनसकरा में पहारिया पेट्रोल पंप के पास पुराने एन एच 7 रोड जो सिहोरा के तरफ जाता है उस रोड को काट देने के कारण यहाँ के रहवासी बस्ती में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।