द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरां सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन के बाहरी छोर में लगे बिजली के खंभांे की सेक्टरिंग की राशि एमसीबी (नगर निगम बोर्ड) को रेलवे ने दे, लेकिन बावजूद इसके खंभे सेक्टरिंग का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। बिजली के खंभांे के सेक्टरिंग का काम नहीं होने से स्टेशन में आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, साथ आए दिन बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं।

रेलवे ने स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में खंभों की सेक्टरिंग के लिए पर्याप्त धनराशि जारी की है। एमसीबी को यह पैसा खंभों को ठीक करने और उन्हें सुरक्षित बनाने के लिए मिला हैं। व्यापारियों का कहना है कि बिजली की अनियमितता के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई और ऑफिस का काम भी बाधित हो रहा है।
एमसीबी के अधिकारियांे ने साधी चुप्पी
एमसीबी की ओर से इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। अधिकारियों ने कहा है कि वे खंभों की सेक्टरिंग के लिए योजना बना रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं इस मामले में प्रशासन का कहना है कि वे एमसीबी से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही खंभों की सेक्टरिंग का काम शुरू होगा और आमजन को इस समस्या से निजात मिलेगी।









