द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। मूंग की खरीदी को लेकर अन्नदाता फिर परेशान नजर आ रहा है। खरीदी के मात्र 4 दिन शेष बचे है ऐसे में जिन किसानों की मूंग की सरकारी खरीद नही हो पाई है उन किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खिंच गई है,किसानों सहित किसान नेताओं ने भी मूंग खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग की है ताकि जिन भी किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है उन सभी किसानों की खरीदी हो सके। आपको जानकारी के लियर बता दे कि उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण में हुए विलम्ब के चलते इस साल देर से खरीदी शुरु हो सकी ।बताया जाता है की वारदाने की कमी ग्रेडर के सख्त नियम एवं प्रशासन की सख्ती के चलते समिति प्रबंधक भी खरीदी में रुचि नहीं ले रहे है।
किसान समाज संगठन ने सौंपा ज्ञापन
अन्नदाता की परेशानियों को देखते हुए दीवान जितेंद्र पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान समाज संगठन,गैर राजनीतिक संगठन सहित समस्त कृषक समाज ने गत दिवस जबलपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए बताया की 2,3 दिनों से वर्षा अधिक होने ,से नदियों में उफान होने के कारण कई ग्रामीण अंचल के रास्ते एवं अन्य मार्ग भी अवरोध हो गए थे। जिसमें एक-दो दिन के लिए मार्ग बंद भी हो गए या कुछ गांव में तो पानी ही अंदर हो गया था। जिले भर के किसान या क्षेत्र विशेष की बात की जाय तो मझौली सिहोरा के किसान निश्चित समय पर तिथि पर अपनी उपज केंद्रों तक नहीं ले जा सके या जो किसान पहुंचे तो उनका माल वारदाना की कमी के कारण समय पर तोल नहीं हो पाई अनेक किसान ऐसे हैं कि उपज की तोल हो गई मगर पोर्टल पर नही चढ़ पाई।कुछ किसानों का माल ग्रेडिंग नहीं हो पाया इसके कारण वह माल केंद्र तक नहीं ले जा सके ।समय सीमा इतनी कम थी कि निश्चित समय पर किसान अपनी उपज केंद्र तक नहीं पहुंचा सके।वहीं किसान यदि केंद्रों तक पहुंच भी गए तो वारदाना और संसाधनों की कमी के कारण किसानों की तौल नहीं हो पाई ।पोर्टल में टोकन काटने के बाद भी किसानों की उपज जो पहले 24 घंटे तक वह टोकन मान्य रहता था और उपज चढ़ जाती थी इस बार पोर्टल में वह भी नहीं हो रहा ।अगर यदि आंकड़ों की बात की जाये तो कुल स्टॉल बुकिंग किसानों की अपेक्षा में बहुत कम खरीदी हुई है जो बहुत की कम है 4 दिन शेष और है खरीदी की ऐसे में क्या होगा भगवान ही जाने।
मझोली में 3510 में 456 किसानों की हुई खरीदी
वहीं यदि मझौली की बात करें तो 3510 कृषको ने स्लॉट बुक किए है और आज दिनांक तक केवल 456 किसानों की खरीदी हुई है ।बाकी 3056 कृषक अभी भी अपनी उपज बेचने के लिए तैयार कर ग्रेडिंग कर शासन/प्रशासन ओर निहार रहे है।
संगठन ने की मांग
ज्ञापन के माध्यम से किसान समाज संगठन ने मांग की है की स्लॉट बुकिंग की तिथि या जिन किसानों ने स्लॉट बुक कर लिए हैं। उन्हे अंतिम तिथि बढ़ाकर किसानों की उपज तोल हेतु शासन प्रशासन को शीघ्र निर्णय लेने चाहिए नही तो अन्नदाता दर दर भटकता रहेगा। और अन्नदाता को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।