द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। गोसलपुर स्थित यूरो पैलेट प्राइवेट लिमिटेड के आयरन डंपिंग यार्ड में 26 नवंबर की रात एक दर्जन बंदूक ध़्ारी गुंडों द्वारा यार्ड में घुसकर वह तैनात कर्मचारियों के साथ बंदूक की नोक से डरा धमकाकर मारपीट करने और यार्ड में रखें 10 करोड़ का आयरन साथ में लाए डम्पर हाईवा में लाद कर चोरी कर लिया गया इस घटना की गोसलपुर पुलिस थाने में एफआईआर कंपनी द्वारा दर्ज कराई गई लेकिन गोसलपुर पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही और नही उन्हें गिरफ्तार किया गया। जबकि कंपनी द्वारा घटना के समय चालू सीसीटीवी कैमरे के फुटेज गोसलपुर पुलिस थाने को सौंपे गए इसके बाद कमरे से चिन्हित हुए संबंधित आरोपितों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने से पूरा मामला संदिग्ध बना है मालूम रहे कंपनी ने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जबलपुर से लिखित में की गई प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया इस घटना के चार माह बीत जाने के बाद यूरो प्रतिक इस्पात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के हरगढ़ स्थित वेनिफिकेशन प्लांट के मुख्य गेट में एक चार पहिया वाहन खड़ा रहता है वाहन में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग प्लांट जाने वाले कर्मचारी कामगारों पर तीखी नजर रखकर उनका वीडियो बनाते रहते हैं इससे प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी और कामगारों प्लांट जाने में कतराने लगे हैं प्लांट प्रबंधन ने इस मामले की लिखित शिकायत खितौला पुलिस थाने को दी लेकिन किसी बड़े राजनीतिक दबाव के चलते खितौला पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की और न ही खितौला पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने इस मामले में प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया।
इनका कहना
संबंधित मामले में खितौला पुलिस थाने के थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
पारुल शर्मा एसडीओपी पुलिस संभाग सिहोरा
इनका कहना
यूरो प्रतिक इस्पात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के हरगढ़ स्थित वेनिफिकेशन प्लांट मैं कार्यरत कर्मचारी कामगारों में डर और भय का वातावरण बनाने में एक अज्ञात चार पहिया वाहन में सवार आधा दर्जन लोगों की तीखी नजर रखने वीडियो बनाया जाता है इसकी शिकायत खितौला पुलिस थाने में की गई है इसके बाद भी खितौला पुलिस थाने में कोई कार्यवाही नहीं की गई
अनुराग द्विवेदी प्लांट हेड हरगढ़









