सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, सिहोरा विधानसभा से सुश्री एकता ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। विधानभा चुनाव 2023 में प्रतयााशियों के नामों को लेकर अलग अलग चचाओं का बाजार गर्म था तो वहीं आज कांग्रेस ने आज 144 उम्मीदवारों लिस्ट जारी कर दी है। अभी भाजपा ने सिहोरा विधानसभा ने अपना प्रशयाी घोषित नहीं किया है। जबलपुर के सिहोरा से सुश्री एकता ठाकुर को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। आपकों जानकारी के लिए बता दे की प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के पूर्व ही सिहोरा विधानसभा में एकता को लेकर जमकर चर्चाआंे का बाजार गर्म था और अधिकतर सिहोरावासियों को पूर्ण उम्मीद थी की सिहोरा विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी एकता ठाकुर ही होगी। सुश्री एकता ठाकुर ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है और मै उस भरोसे पर पूर्ण कायम रहूँगी। और मै चाहती हूँ की मेरी विधानसभा में बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ और रोजगार यही मेरी प्राथमिकता होगी।
आज सुश्री एकता ठाकुर ने बंजारी माता मंदिर गांधीग्राम पहंुचकर पूजन अर्चन कर माता बंजारी के दर्शन कर आर्शीवाद ग्रहण किया।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।